कटिहार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कटिहार जिले के कोढ़ा स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में हुए पहले चुनाव चरण के चुनाव में लालू एंड कंपनी का सुपर साफ हो गया है. प्रथम चरण में ही बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए सरकार बनाने की नींव रखी जा चुकी है. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि दूसरे चरण में सीमांचल वालों को इस तरह से मतदान करना है कि राजद और जंगलराज वाले दूर-दूर तक दूरबीन से भी दिखायी न पड़े. अगर जरा भी गलती किया तो जंगल राज वाले कपड़ा बदलकर, भेष बदलकर, चेहरा बदलकर आने के लिए तैयार है. जंगलराज आयेगा तो घुसपैठिया पूरे सीमांचल को बर्बाद कर देगा. यह घुसपैठिया युवाओं का नौकरी खा जाता है. गरीबों का राशन खा जाता है. देश को असुरक्षित करता है. शाह ने कहा कि एनडीए सरकार बना दो, सीमांचल और बिहार से एक-एक घुसपैठियों को देश से बाहर कर देंगे. घुसपैठिया के सारे अवैध कार्य का हिम्मत नहीं करेंगे. साथ ही घुसपैठियों ने जो अतिक्रमण किया है. उसे अतिक्रमण को भी जमींदोज करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री ने लालू-राबड़ी शासन काल एवं तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. साथ ही सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी व बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश एवं बिहार के साथ साथ कटिहार जिले में भी कई काम हुए है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. नारायणपुर से लेकर पूर्णिया तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी हाल ही में जीविका दीदी को 10000-10000 रुपये उनके खाते में भेजी गयी है. एनडीए सरकार बनते ही जीविका दीदी के खाते में दो-दो लाख रुपया भेजा जायेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोढ़ा से भाजपा प्रत्याशी कविता देवी, कटिहार से भाजपा प्रत्याशी तार किशोर प्रसाद, बरारी से जदयू प्रत्याशी विजय सिंह को भारी मतों से जीतने की अपील की. चुनावी सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडे सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

