कोढ़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मड़वा में शिक्षा समिति की सदस्या ने विद्यालय संचालन में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की है. समिति सदस्या के अनुसार विद्यालय में कई वर्षों से शैक्षिक गतिविधियों से लेकर वित्तीय लेनदेन तक में भारी अनियमितताएं की जा रही हैं. शिकायत में कहा गया है कि विद्यालय में शिक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित नहीं की जाती. बैठक रजिस्टर पर बिना बैठक किए ही झूठा विवरण दर्ज कर सदस्यों से हस्ताक्षर करा लिए जाते हैं. समिति गठन के बाद भी सचिव का नाम अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सभी महिला शिक्षक कक्षाओं में पढ़ाई कराने के बजाय कुर्सी पर बैठकर मोबाइल फोन का उपयोग करती पायी गयी. समग्र मूल्यांकन(योगात्मक) का समय निर्धारित होने के बावजूद शिक्षक मूल्यांकन से पहले ही छात्रों की उपस्थिति पंजी में फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज कर देते हैं. इसके अलावा विद्यालय की वित्तीय गतिविधियों पर भी सवाल उठाए गये हैं. आरोप के अनुसार पिछले तीन वर्षों से विभिन्न मदों की राशि की निकासी अवैध रूप से की गई है. विद्यालय की पासबुक, हाजिरी रजिस्टर, समिति बैठक पंजी सहित सभी महत्वपूर्ण अभिलेख प्रधानाध्यापिका द्वारा छुपाकर रखे जाते हैं. शिक्षा समिति की सदस्या ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी शिक्षकों और संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. एक प्रति जिला पदाधिकारी कटिहार को भी भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

