12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशु पालक ने नहीं दी रंगदारी तो, दोनों हाथ व एक पैर तोड़ा

पशु पालक ने नहीं दी रंगदारी तो, दोनों हाथ व एक पैर तोड़ा

– घटना बकिया दियारा वार्ड दो की, आरोप- दियारा की पुलिस मूकदर्शक बनी रही – सीएचसी में उपचार कर गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने किया रेफर बरारी थाना क्षेत्र के गंगा पार बकिया दियारा वार्ड दो निवासी रामदुलारी देवी पति राजेन्द्र यादव बरारी थाना रविवार सुबह पहुंची. राजेन्द्र यादव की स्थिति देख थानाध्यक्ष ने उसे तुरंत सीएचसी बरारी भेजा. डॉ रंजन कुमार व विनोद राम ने गंभीर रूप से घायल राजेन्द्र यादव 40 वर्ष का उपचार शुरू किया. चिकित्सक ने बताया कि दोनों हाथ व बांया पैर पूरी तरह से फैक्चर है. सिर में गंभीर चोटें है. पूरे शरीर में जख्म है. प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए हायर सेन्टर रेफर किया गया. घायल राजेन्द्र यादव की पत्नी रामदुलारी देवी ने पुलिस को कहा, बकिया दियारा पंचायत में बाढ़ के कारण घर बार बथान डूब जाने के कारण गाय भैंस का चारा की परेशानी बढ़ गई है. बकिया दियारा से गाय, भैंस लेकर किसी ऊंचे स्थान के लिए जा रहे थे. रास्ते में देवा भगत के घर के पास पिन्टू यादव, गुड्डु यादव, विक्की यादव , निरो यादव सभी बकिया सुखाय वार्ड 4 निवासी एवं तूफानी यादव, विवेक यादव दोनों बड़ी भैंसदीरा लक्षमीपुर जो पूर्व में चार लाख की रंगदारी मांगी थी जो नहीं दिया गया. विरोध करने पर हरबे हथियार के साथ पहले से घात लगाये था. पति राजेन्द्र यादव को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. उक्त सभी आरोपित ने पशुपालक राजेन्द्र यादव के साथ बुरी तरह मारपीट कर दोनों हाथ व एक पैर तोड़ दिया. सिर में बुरी तरह से वार करता रहा. जब पत्नी रामदुलारी बचाने गयी तो उसके साथ सभी ने अभद्र व्यवहार करते हुए शरीर पर कपड़े को फाड़ दिया. पति को मारते हुए जब वह बेसुध पड़ गया तो सभी आरोपित ने उसे मरा समझ कर फरार हो गया. सूचना बकिया दियारा पुलिस कैंप को किया. वह शिथिल रही. पुलिस ने बरारी थाना ले जाने को कहा. बाढ़ का समय है शनिवार की रात हीं पीरपैंती कहलगाव भागलपुर होकर बरारी थाना पहुंची. आवेदका व पशुपालक राजेन्द्र यादव कहते हैं खुले आम रंगदारी मांगा जा रहा है. पुलिस प्रशासन कुछ नहीं बोलती. दियारा में भय का माहौल बना दिया है. अभी चारों ओर बाढ़ का दृश्य है. ऐसे में अपराधी कमजोर गरीब को डराकर उसकी कमाई को छीनना चाहता है. पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष से सभी आरोपित को गिरफ्तार करने की अपील है. पीड़िता ने बताया कि पति को मारकर अपंग बना दिया. कैसे परवरिश होगा परिवार का. एसपी से न्याय की गुहार लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel