फलका थाना क्षेत्र के शब्दा पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी पोठिया थाना के चौकीदार की पत्नी ने मारपीट करने एवं गाली गलौज देने को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. पोठिया थाना अध्यक्ष के नाम से दिए गए आवेदन में चौकीदार पवन पासवान की पत्नी गुड़िया देवी ने जिक्र किया है कि शुक्रवार को नो बजे दिन में मेरे दरवाजे पर रोहित कुमार पासवान उम्र 18 वर्ष और अन्य लड़का मिलकर पैसा पर जुआ खेल रहा था. इस पर रोकने पर हमें और मेरे पति पवन कुमार पासवान को रोहित कुमार पासवान, किरण देवी, खगेश पासवान, अकाली पासवान, राम परी देवी, नवीन पासवान, सुमंत पासवान, भूमि पासवान सभी ग्राम शब्दा वार्ड संख्या 12, थाना पोठिया ने मुझे एवं मेरे पति पवन कुमार पासवान के साथ हाथापाई करते हुए गाली गलौज झगड़ा झंझट करते हुए गंदा-गंदा गाली देने लगा. रोहित कुल्हाड़ी व अकाली पासवान दबिया व तेजधार हथियार लेकर प्रहारकर दिया जिसमें वह दोनों पति पत्नी घायल हो गये है. यह लोग शराब का भी बिक्री करता है. स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए फलका अस्पताल लाया गया. जहां जख्मी का इलाज करने के बाद थाना में आवेदन दिया. मामले में पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है