कटिहार लगातार पड़ रही तेज धूप वगर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. तापमान में बढ़ोतरी व तेज धूप की वजह से सुबह नौ बजे के बाद लोग घर से निकलने से परहेज करने को मजबूर हो गये हैं. हालांकि रविवार से मौसम में नरमी आने की संभावना जतायी गयी है. तापमान में गिरावट आने के साथ बादल छाये रहने से लोगों को तेज धूप के साथ गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार से अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक कमी आयेगी. दो चार दिनों में बारिश होने की उम्मीद भी जतायी गयी है. गौरतलब हो कि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चले जाने की वजह से लोगों का गर्मी से दिन व रात में जीना मुहाल हो गया है. हालत यह हो गयी है कि लोगों को न रात को चौन है न ही दिन में सकुन मिल रहा है. अत्याधिक गर्मी की वजह से लोग विभिन्न तरह के बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं. इसमें बिजली की कटौती लोगों को और ज्यादा परेशान कर रही है. गर्मी की वजह से ठंडे पेय पदार्थ की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इसके साथ ही पंखा, एसी, कुलर की खूब बिक्री हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

