कदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज का सीएस डॉ जितेंद नाथ सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया. सीएस के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक से लेकर एएनएम आदि सभी कर्मियों में हड़कंप मच गया. सर्व प्रथम स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पंकज कुमार सिंह के कार्यालय में बैठकर कागजातों का बारीकी से निरीक्षण किया. तत्पश्चात उन्होंने प्रसव कक्ष, दवा खाना, पानी टैंक के साथ सभा कक्ष आदि सभी कार्यालय का भी निरीक्षण किया. लोगों को स्वास्थ्य सेवा देनी है. सीएचओ की मीटिंग हो रही है. जो एसडब्लूसी पर काम करते हैं. उनकी मीटिंग हो रही है. अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अवैध नर्सिंग होम पर करवाई हो रही है. हमलोगों को जहां भी सूचना मिलती है उस पर ठोस कार्रवाई की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

