बलरामपुर के तेलता में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का किया गया आयोजन बलरामपुर. प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई बलरामपुर ने तेलता हाई स्कूल मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बलरामपुर विधायक संगीता देवी, अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई आकांक्षा आनंद व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर विधायक कहा कि जीविका दीदियों ने जो अपने प्रदेश में विकास की नयी मिसाल कायम करते हुए जो सामजिक परिवर्तन की है. जीविका परियोजना के बिना असंभव था. आर्थिक आत्मनिर्भरता ही सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण का आधार है. युवाओं को कुशल श्रमिक के रूप में अर्थव्यवस्था में योगदान देकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए. मेला में उपस्थित कंपनियों द्वारा प्रदान किए जा रहे अवसरों का लाभ लेना चाहिए. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं के करियर निर्माण के लिए एक प्रभावी मंच है. जहां निजी कंपनियों, प्रशिक्षण संस्थानों व स्व-रोजगार योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होती है. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि राज्य सरकार और जीविका द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास व रोजगार संबंधित कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठायें. मेले में कुल 16 प्रतिष्ठित कंपनियों को स्टॉल आवंटित किए गए थे. जिन्होंने युवाओं से विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्राप्त किया. प्रारंभिक साक्षात्कार भी लिए. बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने मेले में भाग लेकर रोजगार से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की. कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि बलरामपुर के युवाओं में सीखने की उत्सुकता व क्षमता काफी अधिक है. ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं को रोजगार बाजार की आवश्यकताओं से जोड़ने में अत्यंत सहायक हैं. कार्यक्रम के दौरान कई अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें एक ही स्थल पर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी व प्रशिक्षण के अवसरों की जानकारी मिली. उनके लिए काफी लाभकारी रहा. कार्यक्रम में डीपीएम इंद्र शेखर, एचआर ओम प्रकाश, बीपीएम मिथुन कुमार रजक, फाइनेंस मैनेजर राजेश, जॉब्स मैनेजर अमित सागर, एसजेवाई वाईपी राहुल, सुक्ष्म वित्त प्रबंधक राकेश, संचार प्रबंधक रूपेश, मंतोष कुमार, राजेश कुमार, चंदन कुमार, महेश कुमार, दीपा कुमारी, भुवन कुमार, सभी कैडर, जीविका पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

