कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के वार्ड छह स्थित महादलित टोला के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. इस टोले के दर्जनों परिवार आज भी पक्के रास्ते व नालियों की सुविधा से महरूम हैं. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि टोले का मुख्य रास्ता सालों भर पानी से भरा रहता है. आमजन खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अत्यधिक परेशानी होती है. स्कूल जाने वाले बच्चों को रोज जलजमाव से होकर गुजरना पड़ता है. बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए अस्पताल तक पहुंचना एक चुनौती बन गया है. यह समस्या कोई नई नहीं है. वे कई वर्षों से नगर पंचायत और संबंधित जनप्रतिनिधियों से इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगा चुके हैं. स्थानीय निवासी रानी देवी कहती हैं हम लोग कई बार लिखित आवेदन दिए हैं. कोई सुनवाई नहीं हुई. नेता लोग चुनाव के समय हाथ जोड़कर आते हैं, कहते हैं कि रास्ता बनवायेंगे. फिर कभी लौटकर नहीं देखते. टोले के अन्य निवासियों का कहना है कि उन्हें अब चुनावी वादों पर विश्वास नहीं रहा. हर साल बरसात में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. कई बार छोटे बच्चे गड्ढे में गिर चुके हैं, तो कई बुजुर्ग चोटिल हो चुके हैं. फूलो देवी कहती हैं हम महादलित हैं, शायद इसीलिए हमें नज़रअंदाज़ किया जाता है. अगर यही समस्या किसी और मोहल्ले में होती तो अब तक कई बार रास्ता बन चुका होता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

