अमदाबाद प्रखंड में हो रही झमाझम बारिश से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसी हालात उत्पन्न हो गई है. प्रखंड मुख्यालय व नगर पंचायत के मुख्य बाजार के सड़कों पर जल जमाव हो गया है. इस होकर आने-जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश के कारण पार दियारा झब्बू टोला, घेरा गांव सहित कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर जल जमाव हो गया है. सड़क कीचड़ मय हो गया है. इस होकर पैदल आना-जाना भी दुभर हो गया है. हो रही झमाझम बारिश से लोगों का दैनिक कार्य करने में परेशानी हो रही है. खासकर गरीब तबकी के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. माल मवेशी को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. मवेशी पालक भी मवेशी लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर हो रही बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नगर पंचायत के मुख्य बाजार के फल पट्टी चौक से थाना मोड़ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर व थाना मोड़ से प्रखंड कार्यालय तक पहुंचने वाली एवं सब्जी पट्टी से लेकर पश्चिम टोला की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर जल जमाव होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. इस होकर आवागमन करने में लोगों को कठिनाई हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है