15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

katihar news : तीसरे चरण में चार प्रखंडों के 34 पैक्सों के लिए मतदान आज

100 मतदान केंद्रों पर 56969 मतदाता डालेंगे वोट

कटिहार. जिले में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा व कोढ़ा प्रखंड के 34 पैक्सों के लिए शुक्रवार को मतदान कराया जायेगा. मतदान को लेकर प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. तीसरे चरण के तहत कटिहार के आठ, हसनगंज के तीन, डंडखोरा के पांच व कोढ़ा के 18 पैक्सों के लिए मतदान होगा. कटिहार में 18 मतदान केंद्रों पर 9777 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि डंडखोरा में 16 मतदान केंद्रों पर 9937, हसनगंज में नौ मतदान केंद्रों पर 4901 व कोढ़ा में 57 मतदान केंद्रों पर 32354 मतदाता वोट डालेंगे. चौथे चरण के तहत एक दिसंबर को जिले के कदवा प्रखंड के 22 च आजमनगर प्रखंड के 15 यानी कुल 37 पैक्सों के लिए मतदान कराया जायेगा. इसके लिए कदवा प्रखंड में 66 व आजमनगर प्रखंड में 32 मतदान केंद्र बनाये गये है. उल्लेखनीय है कि जिले में पांच चरणों में कुल 166 पैक्सों का चुनाव कराया जायेगा. अलग-अलग चरणों में कुल 266443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए कुल 458 मतदान केंद्र बनाये गये है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इस जिला नियंत्रण कक्ष में चुनाव से संबंधित कोई भी सूचना दी जा सकती है. मतदान व मतगणना के समय विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष सोमवार से 24 घंटे काम कर रहा है. इसके लिए पालीवार अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष में 06452- 242400, 239025 व 249026 दूरभाष संख्या काम करेगा. किसी भी तरह की सूचना इस नंबर पर दिया जा सकता है.

आज इन 34 पैक्सों के लिए होगा मतदान

तीसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होगा. इस चरण में कटिहार प्रखंड के कटिहार, गरभेली, डहेरिया, दलन पश्चिम, दलन पूरब, भवाड़ा, सिरनियां पश्चिम व सिरनियां पूरब, डंडखोरा प्रखंड के डंडखोरा, द्वाशय, भमरैली, महेशपुर व रायपुर, हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर, बलुआ व रामपुर, कोढ़ा प्रखंड के खेरिया, चंदवा, दिघरी, फुलवरिया, बसगढ़ा, बहरखाल, बावनगंज, बिनोदपुर, भटवारा, मकदमपुर, मधुरा, महिनाथपुर, मुसापुर, राजवाड़ा, रामपुर, विशनपुर, विषहरिया व सिमरिया दक्षिण पैक्स के लिए मतदान कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें