आबादपुर. एक वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में जनता निवर्तमान विधायक महबूब आलम से विकास के मुद्दे पर सवाल पूछ रही है. वायरल वीडियो की पुष्टी प्रभात खबर नहीं करता है. लोग पूछ रहे हैं कि आबादपुर को प्रखंड बनाये जाने की मांग अबतक पूरी क्यों नहीं हुई है. आबादपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की नियुक्ति क्यों नहीं हुई है. क्षेत्र में बिजली की स्थिति बदतर क्यों है. ऐसे अनेक सवाल को लेकर जनता निवर्तमान विधायक से सवाल पूछती व उनसे तीखी नोकझोंक करतीं नजर आ रही हैं. वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि सोमवार की देर शाम बारसोई प्रखंड के आबादपुर में सांसद तारिक अनवर को संग लेकर वोट मांगने पहुंचे निवर्तमान विधायक महबूब आलम से लोगों ने उनके कार्यकाल का हिसाब मांग लिया. ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य तथा बिजली की समस्या को लेकर सवाल उठाया. लोगों ने पहले काम बताओ, फिर वोट पाओ के नारे लगाये. सुरक्षा कर्मियों ने दोनों जनप्रतिनिधियों को मौके से सुरक्षित बाहर निकाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

