10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदनसाही धार में पुल निर्माण का कार्य धीमी गति होने पर भड़के ग्रामीण

मदनसाही धार में पुल निर्माण का कार्य धीमी गति होने पर भड़के ग्रामीण

प्राणपुर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के मदनसाही धार में पुल निर्माण का कार्य धीमी गति से होने व दो माह से अधर में लटक जाने से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने बड़बीट्टा चौक पर जमकर हो हंगामा किया. बाढ़, बरसात से पूर्व पुल निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की धमकी देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने वाले नेतृत्व कर्ता समाजसेवी अमित मिश्रा, तबारक हुसैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 38 वर्षों से हम लोग मदनसाही कटिंग में पुल निर्माण कार्य को लेकर काफी परेशान हैं. हफला-प्राणपुर आरईओ सड़क में अवस्थित मदनसाही कटिंग में 1987 ईस्वी में प्रलयकारी बाढ़ ने काठ पुल को ध्वस्त कर दिया था. जिस कारण आज तक आवागमन बाधित है. पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने अथक प्रयास से मदनसाही कटिंग में पूल निर्माण कार्य 2023 में आरंभ किया गया था. किंतु प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा के कारण पुल का प्रारंभ में तीव्र गति से आरंभ हुआ. किंतु एक वर्ष के बाद धीमी गति से कार्य हो रहा है. जिस कारण पुल निर्माण कार्य निर्धारित समयानुसार पूर्ण नहीं हो सकेगा आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि विधायक की लापरवाही के कारण पुल निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं होने से 38 वर्षों से जो परेशानी थी. परेशानी आज भी हम लोगों को बाढ़ बरसात में भुगतना पड़ेगा. जिस कारण हम सभी साहजा, बड़बीट्टा, कुरेठा, हफला, मदनसाही, पकड़िया, इमली टोला, कास्त हाबर, पच वर्वगा, रामनगर, प्राणपुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में बहिष्कार का निर्णय लेंगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक के विरूद्ध नारा लगाते हुए लगातार दो घंटे तक बड़बीट्टा चौक पर हो हंगामा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel