क्षेत्र के कई विद्यालयों में चलाया गया साइबर क्राइम जागरूकता अभियान कटिहार साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. डीएसपी रामकृष्ण, पुलिस इंस्पेक्टर बिमल कुमार मंडल, पुलिस आरक्षी निरीक्षक आनन्द कुमार, गांधी उवि प्राचार्य डॉ उमेश कुमार, संगीत शिक्षिका डॉ कंचन प्रिया कंचन प्रिया, शिक्षक सुमन ने किया. नवमी एवं दसवीं की छात्राओं ने स्वागत गीत के जरिये अतिथियों का स्वागत किया. डीएसपी ने कहा कि अगर बेवजह कोई मैसेज आपके मोबाइल पर आता है तो उसे क्लिक न करें. वह साइबर क्राइम हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी बेवजह लोन क्यों देगा. बेवजह कोई आपकी मदद क्यों करेगा. अगर इस तरह का कोई भी मेसेज आपके मोबाइल पर आता है तो उसे अनदेखा करें. डीएसपी ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि थोड़ी सी चूक से बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए मोबाइल एवं कंप्यूटर चलाते समय पूरी तरह से सतर्क रहें. साइबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कई बार अंजान नंबर से कॉल करने वाला खुद को बैंक का अधिकारी, लॉटरी कंपनी या इंवेस्टमेंट का लालच देकर आपसे ओटीपी नंबर की मांग करता है. लिंक भेजकर उस पर अपनी डिटेल देने का कहता है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. कभी भी किसी से अपनी निजी जानकारी शेयर न करें. अंजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल व अंजान लोगों से दोस्ती करने में सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही अपनी फोटो या वीडियो किसी से शेयर न करें. साइबर फ्रॉड मजबूरी, अज्ञानता व जल्दबाजी का फायदा उठाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं से विषम से विषम परिस्थिति में आत्मविश्वास के साथ निर्णय लेने और मदद के लिए डायल 112 पर कॉल करने की जानकारी दी. इस पर कॉल करते ही पुलिस तुरंत मदद के लिए पहुंच जायेगी. उन्होंने साइबर क्राइम होने पर 1930 पर डायल कर डिटेल बताने की भी जानकारी दी. पुलिस इंस्पेक्टर बिमल कुमार ने कहा कि डिजिटल क्राइम अभी चरम सीमा पर है. इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं मोबाइल, कम्प्यूटर चलाते समय इस बात का ध्यान रखे कि कोई डाटा चोरी तो नहीं कर रहा है. प्राचार्य डॉ उमेश कुमार ने साइबर क्राइम से बचने के लिये कई बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की. संचालन करते हुए डॉ कंचन प्रिया ने साइबर क्राइम से जुड़ी हुई घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे एक आदमी का 42000 रुपया खाता से गायब हो गया. ऐसे हीं कर बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के लिए सतर्क रहने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

