– टीका लगाने के नाम पर 1200 की मांग, 700 देने के बाद लगी सूई कोढ़ा जिले के भवानीपुर प्रखंड के कमला कुंड की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन पूर्णिया लेकर जा रहे थे. रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गयी. स्थिति बिगड़ने पर स्वजन तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा की तलाश में निकले और उन्हें कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) होने की जानकारी मिली. आनन-फानन में प्रसूता को सीएचसी में भर्ती कराया गया. आरोप है कि वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी, नर्स, आशा और ममता ने प्रसव के बाद बीसीजी टीका लगाने के नाम पर 1200 रुपये की मांग की. गरीब परिवार ने आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मिन्नतें की. लेकिन कर्मियों ने कम राशि देने के बावजूद पैसे की मांग पर अड़े रहे. अंततः स्वजन 700 रुपये देने को मजबूर हो गये. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से आशा-ममता को पैसे लेते और उसके बाद ही सुई लगाने को तैयार होते देखा जा सकता है. प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस संबंध में कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने बताया कि वीडियो वायरल हुई है. लेकिन यह कोढ़ा अस्पताल का है या कहीं और का, यह जांच का विषय है. जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में जहां प्रसव और टीकाकरण जैसी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने का प्रावधान है, वहीं खुलेआम रिश्वतखोरी होना गंभीर सवाल खड़े करता है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

