कोढ़ा जिला प्रशासन के निर्देश पर कोलासी पुलिस ने शनिवार को कोलासी बाजार में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनर बुक, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और हेलमेट की जांच की. यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और कई वाहनों के चालान काटे गये. अभियान का नेतृत्व कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी मुकेश कुमार ने किया, जिसमें अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे. बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों और वैध दस्तावेजों के बिना वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है