वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर रेलवे ने मनाया गौरव दिवस कटिहार वंदे मातरम गीत के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में शुक्रवार को गौरव दिवस मनाया गया. रेलवे मैदान में डीआरएम के निर्देश पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार देशभर में गौरव दिवस मनाया गया. मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में कटिहार मंडल के रेलवे फील्ड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. मंडल रेल प्रबंधक कीरेंद्र नरह के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय गौरव, एकता और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है. यह गीत हमें देश की सेवा व समर्पण के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा. सैकड़ों की संख्या में रेलकर्मी व अधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने एकजुट होकर वंदे मातरम गीत को समवेत स्वर में गाकर राष्ट्रभक्ति का अद्भुत वातावरण निर्मित किया. सुरक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई. कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारों के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

