कोढ़ा प्रखंड के पवई मखदमपुर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एएनएम, सेविका, आशा कार्यकर्ता समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभायी. स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया. बच्चों को पोलियो, डीपीटी, बीसीजी, एमएमआर सहित अन्य जरूरी टीके लगाये गये. जबकि गर्भवती महिलाओं को टेटनस का टीका देने के साथ-साथ स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया. शिविर में कुल चार गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. जिनमें से दो का टीकाकरण किया गया. सात बच्चों को 12 तरह की गंभीर बीमारियों से सुरक्षा देने वाले टीकों का सफलता पूर्वक टीकाकरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

