बरारी पूर्वी बारीनगर पैक्स में प्रबंधक सह सचिव दोनो एक ही अनारक्षित पद है. जिन पर नियुक्ति की प्रक्रिया पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार यादव 12 मार्च को सूचना जारी कर किया है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्वी बारीनगर पैक्स में प्रबंधक यानि सचिव का पद रिक्त है जो अनारक्षित एक पद है. बीसीओ ने कहा, विभागीय आदेश पर पैक्स अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति हेतु 12 मार्च से 20 मार्च तक नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी से आवेदन लिया जाना है. संवीक्षा की तिथि 25 मार्च को काढ़ागोला बारीगर वार्ड पांच में की जायेगी. प्रबंधक की नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- स्नातक एवं दक्षता उतीर्ण. कमप्यूटर में प्रशिक्षित मान्यता प्राप्त बीपीए अथवा प्रबंध में डिप्लोमा उतीर्ण उम्मीदवारों को अधिमानता दी जायेगी. आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिये साथ हीं सहकारी समिति का पाँच वर्ष का अनुभव को पांच वर्ष की छूट अनुमान्य हैं. अभ्यर्थी के विरुद्ध आपराधिक, गबन कार्रवाई लंबित ना हो. मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य हो.पैक्स में नियुक्ति के पश्चात पदधारी के निकटवर्ती पैक्स कर्मी, अध्यक्ष आदि को तीस दिनो के अन्दर अपने पद से त्याग देना होगा. नियुक्ति के पूर्व चरित्र प्रमाण पत्र एवं पैक्स क्षेत्र के दो प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ चरित्र प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा. बीसीओ ने बताया वाट्सएप नम्बर 9973208991 पर आवेदन प्रेषित कर सकते हैं. सम्पर्क सूत्र 9155162856 , 9939480961 पर जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है