प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस कार्यालय से मंगलवार की रात्रि असमाजिक तत्वों ने यूपीएस की चोरी कर ली. घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है. चोरी की घटना से सहायक कार्यपालकों को विभागीय कार्य में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कार्यपालक सहायक ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के चारों तरफ सीसीटीवी लगा हुआ है. प्रखंड मुख्यालय के परिसर में अवस्थित कुछ ग्रामीण तकरीबन सात बजे रात्रि में बिजली के अभाव में टहलते नजर आ रहे हैं. कुछ देर बाद वापस घर चले जाते हैं. मंदिर में स्नान के बहाने चोर आते हैं. कुछ देर के बाद खिड़की में धक्का मारकर यूपीएस लेकर चले जाते हैं. जो सीसीटीवी में कैद है. बीडीओ मनीषा कुमारी ने पहले अपने स्तर से जांच किया. बताया कि प्राणपुर पुलिस को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर कई स्टाफ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है