प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के कैहुनिया पंचायत के वार्ड संख्या बारह चिकनी टोला गांव के सैकड़ों जीविका दीदी के खाता में 10000 रुपए नहीं आने पर जीविका कार्यालय बस्तौल का घेराव कर प्रदर्शन कर राशि कि मांग की है. जीविका बीबी नसीमा, बीबी जूलेखा, बीबी नुरेफा, बीबी शैदून, बीबी केहुनूर, बीबी असनारा, बीबी संजिदा सहित दर्जनों जीविका ने बताया कि कैहुनिया पंचायत के वार्ड संख्या बारह के सीएम द्वारा कागजात जमा नहीं करने के कारण तथा जीविका स्टाफ के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण सैकड़ों जीविका दीदी को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत दस हजार रुपए कि राशि का लाभ नहीं मिल सका. दर्जनों जीविका दीदी के द्वारा प्रखंड जीविका कार्यालय बस्तौल का घेराव कर तथा धरना प्रदशर्न करते हुए जीविका विभाग से राशि कि मांग कि गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

