फलका पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया बाजार के समीप एक दुकान में चोरों ने चोरी कर ली. दुकानदार अखिलेश मंडल ग्राम रुचदेव सिमरिया ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. दुकानदार ने जिक्र किया 27 अगस्त की रात्रि करीब बारह बजे रात में उनके दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा लोहे का रड से ताला व दुकान का गेट तोड़कर दुकान में रखे पांच हजार रुपये नगद व करीब पांच हजार रुपये का समान चोरी कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

