कोढ़ा. थाना क्षेत्र के मखदुमपुर पंचायत में शुक्रवार की देर रात को मखाना चोरी करते दो युवकों को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक चोरी की नीयत से खेत के पास पहुंचे थे. तभी उनकी गतिविधि पर लोगों की नजर पड़ गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद खूंटे से रस्सी के सहारे बांध दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने कोढ़ा पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने चली गयी. मखदुमपुर पंचायत की सरपंच सुमन रजक ने बताया कि ग्रामीणों ने चोरी करते पकड़े गये दोनों युवकों को खूंटे से बांधकर रखा था. बाद में दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि दोनों युवकों को ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधि के आधार पर पुलिस के हवाले किया है. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

