जादूक्षटोना के शक में दो लोगों से अमानवीय व्यवहार, भीड़ ने पीटा, जबरन मल पिलाया पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपितों को किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, बरारी जिले के बरारी थाना क्षेत्र के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी. ग्रामीणों ने जादू-टोना करने के शक में दो लोगों को पकड़कर खंभे से बांध दिया. आरोप है कि मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने दोनों की पहले बेरहमी से पिटाई की और फिर उन्हें जबरन मल पिलाया. यह शर्मनाक घटना 11 अगस्त की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जिससे मामला चर्चा में आ गया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है जबकि, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव में अजीबोगरीब घटनाएं हो रही थीं. इसके के लिए दोनों पीड़ितों पर टोना-टोटका करने का शक जताया जा रहा था. शक के आधार पर भीड़ ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पीड़ित दोनों व्यक्तियों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने ग्राउंड लेवल पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया . शेष नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कानून को हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

