कदवा कदवा पुलिस ने शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. थाना से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व चार चोरों ने मिलकर कदवा थाना क्षेत्र के बौरा चौक पर एक ज्वेलरी की दुकान एवं कुम्हड़ी स्थित डाक बंगला के समीप एक मोबाइल टेलीकॉम में शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद दोनों दुकानदारों ने कदवा थाना में आवेदन दिया. पीड़ित के आवेदन देने के पश्चात कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने मामला दर्लेज कर जांच में जुट गये. कदवा पुलिस. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज से चोरों का पता लगाकर दो चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि चोरी की घटना से मिली सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपित कचना थाना क्षेत्र के चिचिड़ा निवासी सगीर अहमद के पुत्र कादिर एवं आबादपुर थाना क्षेत्र के साहपारा निवासी जहांगीर आलम के पुत्र फिरोज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

