कटिहार ईस्ट कोस्ट रेलवे में रथ यात्रा को लेकर कटिहार से हुबली के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. उक्त बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कालिता ने दी. उन्होंने बताया कि ई सी ओ आर में रथ यात्रा को लेकर 07326 कटिहार से हुबली को चलने वाली स्पेशल ट्रेन 21 जून को रद्द रहेगी जबकि 07325 हुबली से कटिहार स्पेशल ट्रेन 18 जून को रद्द रहेगी. 06559 एस एम भी वी से नारंगी जाने वली स्पेशल ट्रेन 17 एवं 24 जून को तथा 06560 नारंगी से एस एम भी बी स्पेशल ट्रेन 21 एवं 28 जून को रद्द रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है