21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो अलग-अलग घटनाओं में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

अमदाबाद थाना क्षेत्र में मुहर्रम के दौरान गोली कांड में घायल 38 वर्षीय शेख किरानी व चाकू बाजी में घायल रमजान सब्जी की इलाज के दौरान मौत हो गयी है.

मुहर्रम के दौरान गोली व चाकू बाजी में हो लोग हुए थे घायल

अमदाबाद. अमदाबाद थाना क्षेत्र में मुहर्रम के दौरान गोली कांड में घायल 38 वर्षीय शेख किरानी व चाकू बाजी में घायल रमजान सब्जी की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. मुहर्रम पर्व के दौरान दो अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत होने से प्रखंड क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना को लेकर नया टोला गोविंदपुर व नवरतन पुर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पप्पू कुमार तथा अमदाबाद थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर एक-एक बिंदुओं पर जांच कर रही है. नया टोला गोविंदपुर में मुहर्रम खेलने के दौरान 38 वर्षीय शेख किरानी को गोली लगी थी, जिसका इलाज के दौरान पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को सुबह मौत हो गयी, जबकि चाकूबाजी में घायल रमजान सब्जी का मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मंगलवार को दोपहर करीब 12:00 बजे मौत हो गयी है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मृतक शेख किरानी का भाई शेख सिल्टू ने बताया कि मुहर्रम के दौरान शेख फिरोज ने उसके भाई को गोली मार दी थी. गंभीर स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया गया था, जहां से सदर अस्पताल कटिहार रेफर गया था, वहां से फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. उसके बाद मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया. पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शेख किरानी की मौत हो गयी. उधर नवरतनपुर में 22 वर्षीय मृतक रमजान सब्जी का पिता मुन्ना से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज कटिहार में इलाज के दौरान रमजान की मौत हो गयी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गोविंदपुर के गोलीकांड के मुख्य आरोपित शेख फिरोज व नवरतनपुर चाकू बाजी की घटना में आजम को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. मामले में एक-एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, एसआइ उमेश सिंह, एसआई इंद्रमणि महतो सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel