कुरसेला स्टेशन रोड एसएच 77 पर विद्युत पावर सब स्टेशन के समीप टोटो- बाइक की टक्कर में दोनों के चालक घायल हो गये. घायल को उपचार के लिए सीएचसी कुरसेला पहुंचाया. सीएचसी में उपचार बाद एक घायल को विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर पहुंचाया. दुर्घटना के घायलों में रविन्द्र कुमार मंडल (40) पिता सुरेश मंडल पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के जाके कुशहा गांव का निवासी बताया गया है. घटना में दूसरे घायल को मामूली चोट आयी थी. उपचार के बाद वह घर चला. पावर हाउस के समीप अब तक कई दुर्घटना घटित हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

