कोढ़ा प्रखंड की मधुरा पंचायत वार्ड संख्या 7 स्थित बड़ा रकसी गांव में रविवार को आग लगने से दो घर जलकर राख हो गये. दुर्घटना में जियारूल और तारिक के घर में रखे रोजमर्रा के सारे समान एवं मवेशी भी झुलस गया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग खाना बनाने के दौरान लगी और तेज हवा के कारण तेजी से फैल गयी. आग लगते ही ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. घर में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया.आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बाल्टी व बर्तनों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. हालांकि, आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. स्थानीय प्रशासन को भी इस घटना की जानकारी दी गई, लेकिन जब तक सहायता पहुंची, तब तक सबकुछ जल चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

