10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनैली गुमटी ढाला के पास ट्रक ने युवक को कुचला, मौत

सोनैली गुमटी ढाला के पास ट्रक ने युवक को कुचला, मौत

कदवा कदवा थाना क्षेत्र के सोनैली गुमटी के निकट गुरुवार की रात करीब 10 बजे ट्रक से कुचलकर युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. लोगों ने युवक के परिजन व पुलिस को सूचना दी. परिजनों के पहुंचे ही कोहराम मच गया. सोनैली गुमटी ढाला के निकट पश्चिम बंगाल से आ रहा ट्रक तेज गति रहने के कारण संतुलन बिगड़ गया. सड़क पर पैदल जा रहे राजू कुमार पासवान 22 वर्ष, पिता शिवराम पासवान गांधीनगर निवासी को कुचल दिया. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश की. दुर्घटना के बाद ग्रामीण वहां पहुंचे तथा ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. युवक राजू पासवान की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel