अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के समीप महानंदा बांध पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन किशोर समेत चार लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीन को कटिहार रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राणपुर थाना क्षेत्र के हुंडैली बस्तौल निवासी 50 वर्षीय पिनाकी मंडल एवं उनका 16 वर्षीय पुत्र रहीम कुमार बाइक से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे. वहीं अमदाबाद थाना क्षेत्र के बैरिया के अर्जुन कुमार एवं आयुष कुमार बाइक से अपने घर बैरिया जा रहे थे. इसी दौरान पहाड़पुर के समीप महानंदा बंद पर दोनों बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. घायल रहीम कुमार ने बताया कि उसका नानी का घर बंगाल में है. वह अपने पिता पिनाकी मंडल के साथ बाइक से बंगाल जा रहा था. अमदाबाद थाना क्षेत्र के बैरिया के अर्जुन मंडल ने बताया कि वह अपने दोस्त आयुष के साथ पहाड़पुर से महानंदा बांध होते हुए अपने घर बैरिया जा रहा था. घटना करीब 7:00 बजे शाम का है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया. चिकित्सक शिव कुमार सिंह ने बताया कि बस्तौल के पिनाकी मंडल एवं उसके पुत्र रहीम कुमार एवं अमदाबाद के आयुष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है. अर्जुन कुमार के हाथ में चोट लगी है. जिसका उपचार कर घर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

