बरारी वाहन चेकिंग के क्रम में सेमापुर ओपी पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. ओपी अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव ने कहा, सेमापुर लोपी अंतर्गत दुर्गापुर से दो तस्कर राहुल कुमार यादव, महेश कुमार यादव उर्फ राजा दोनों ग्राम नयाटोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार के निवासी को 25 लीटर अंग्रेजी शराब, एक पल्सर बाइक, अंग्रेजी शराब 750 एमएल का पांच पीस, रायल स्ट्रीट 5 पीस, इंपेरियल ब्लू 5 पीस, आफिसर चाव्याइ 43 पीस 180 एमएल का कुल 25 लीटर शराब एवं बाइक जब्त कर दोनों शराब तस्करों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है