कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के मगदमपुर पंचायत के मड़वा मुशहरी महादलित टोला में शनिवार शाम आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना में युवक मुन्ना ऋषि, मड़वा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. कोढ़ा थाना कांड संख्या-192/25 दर्ज किया गया और नामजद आरोपितों की तलाश शुरू की. रविवार को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में नीतीश कुमार 19 वर्ष, पिता सुनील मंडल और सुमंता उर्फ सुमन कुमार पिता बोनू मंडल, दोनों मड़वा मुशहरी निवासी है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो अन्य अभियुक्त अब भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. डीएसपी रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और लगातार गश्त की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

