कोढ़ा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोबाइल व बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से चोरी के कुल 8 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक अपाची बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपित गुरुदेव कुमार पिता मंटू महलदार एवं उद्देश्य कुमार उर्फ कुणाल पिता अखिलेश मंडल, दोनों मूसापुर, थाना कोढ़ा निवासी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में मोबाइल और बाइक चोरी की कई घटनाएं दर्ज की गई थी. पुलिस की छानबीन और गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गयी. जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार किया. उनके निशानदेही पर चोरी किए गए मोबाइल व बाइक बरामद किए गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है