कोढ़ा प्रखंड के महेशपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में बीते दो दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है. इससे महादलित टोला समेत पूरे वार्ड के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों में रिंकू सिंह कुशवाहा, मुन्ना सिंह कुशवाहा, भोला, दिलीप समेत दर्जनों लोग एकजुट होकर अपनी समस्या को लेकर सामने आए और बताया कि ट्रांसफार्मर के जल जाने से घरों में अंधेरा छा गया है. बच्चों की पढ़ाई और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ से संपर्क कर मौजूदा 25 केवी के ट्रांसफार्मर की जगह 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

