बलिया बेलौन बिझारा पंचायत के वार्ड नंबर 13 व 14 दक्षिण टोला में सोमवार की दोपहर में बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी. तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर से धुआं और चिंगारी निकलने लगी. देखते ही देखते ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल उठा और पूरे टोला की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. लोगों ने बताया की ट्रांसफार्मर में पिछले कुछ दिनों से तकनीकी गड़बड़ी देखी जा रही थी. बार-बार बिजली की आंखमिचौली और ट्रांसफार्मर से आ रही अजीब आवाजों की शिकायत विभाग को दी गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे अचानक तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गयी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी. आग से ट्रांसफार्मर को पूरी तरह जल गया है. ग्रामीणों की सहायता से आग को फैलने से रोका. इस घटना के बाद से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है. मुखिया प्रतिनिधि इनायत राही, समाजसेवी हसनैन रेजा ने बताया की भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. दक्षिण टोला निवासी राजा ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर पूरे टोले की बिजली आपूर्ति का एक साधन था. अगर समय रहते विभाग कार्रवाई होती तो आज यह स्थिति नहीं होती. बिजली विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जायेगी. बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है