10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव: क्विक रिस्पांस टीम में शामिल कर्मियों का प्रशिक्षण आज

विस चुनाव: क्विक रिस्पांस टीम में शामिल कर्मियों का प्रशिक्षण आज

कटिहार जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां हर स्तर पर शुरू कर दी गयी है. हालांकि अभी भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव को लेकर किसी तरह की अधिसूचना जारी नहीं हुई है. पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. दूसरी तरफ राजनीतिक दलों की ओर से भी चुनाव को लेकर सरगर्मियां में तेज हो गयी है. इस बीच जिला प्रशासन की ओर से चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले विभिन्न स्तर के कर्मियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के दिशानिर्देश के आलोक में सोमवार को विधानसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन के निमित्त मतदान, मतगणना कार्य, सिलींग प्रक्रिया, कमीशिनिंग कार्य में सहयोग देने देने के लिए ईवीएम, वीवीपैट जानकार व क्विक रिस्पांस टीम के रूप में कार्य करने वाले कर्मियों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया जायेगा. स्थानीय विकास भवन में होने वाले इस प्रशिक्षण को दो सत्र में आयोजित किया जायेगा. पहला सत्र पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक होगी. जबकि दूसरा सत्र अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 तक आयोजित की जायेगी. दोनों सत्र में 350 कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel