बारसोई जामा मस्जिद बारसोई में गुरुवार को हज जाने वाले यात्रियों को अनुभवी हाजियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. शुरुआत हाफिज हजरत अली की कलाम पाक की तिलावत से हुई. हाजी शम्सुज्जोहा ने उमरा के बारे में बताया एवं प्रयोग कर के दिखाया. जैसे एहराम कैसे बांधे, तवाफ कैसे करें. सई किस प्रकार करें इसकी जानकारी दी. हाजी मुफ्ती मिन्नतुल्लाह ने मदीना शरीफ की जियारत के बारे में पूरी जानकारी दी. ट्रेड डॉक्टर गुलाब अनवर कटिहार से आए थे. उनके द्वारा हज छह दिनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मीना, अराफात, मुजदल्फा मे क्या-क्या करना है. मीणा जाकर हज के सभी रुकूनों को किस प्रकार पूरा करना है. इसकी विस्तृत जानकारी दी. इससे हाजियों को हज में आसानी होगी. सफल बनाने में मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी हसीमुद्दीन, हाजी मुजाहिद उल इस्लाम, हाजी फैयाज आलम, रेहान, एजाज, मौलवी इलियास मुफ्ती, शाहनवाज, हाजी मसीउज्जमान, निसार अहमद, हाजी रहीमुल, हाजी निसार आदि ने अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है