– आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने दो घंटे तक किया सड़क जाम फलका फलका थाना क्षेत्र के कोढ़ा- फलका सड़क मार्ग पर भरसिया मंसूरी टोला के निकट सोमवार की दोपहर 12 बजे एक अनियंत्रित टोटो ने सड़क पार कर रही वृद्ध महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पहचान मंसूरी टोला निवासी मुसन की पत्नी दरूदन खातून 70 वर्ष के रूप में हुई है. टोटो भी पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया. परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. कोढ़ा-फलका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. गुस्साए लोग मुआवजे की मांग करते हुए एसपी और विधायक को बुलाने पर अड़ गये. जिसके कारण सड़क पर दो घंटे तक आवागमन पूर्णतः ठप रहा. सूचना पर थानाध्यक्ष रवि कुमार राय, दरोगा समीर कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. दरूदन खातून किसी कार्य से सड़क पार कर रही थी. तभी फलका की ओर से आ रही टोटो अनियंत्रित होकर उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया. टोटो चालक मौके से फरार हो गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर टोटो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

