18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 हजार का इनामी टॉप-10 अपराधी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

15 हजार का इनामी टॉप-10 अपराधी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

फोटो 21 कैप्शन- गिरफ्तार आरोपित के बारे में जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, कोढ़ा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार 15,000 के इनामी बदमाश पवन कुमार यादव को देशी कट्टा, जिंदा कारतूस व खोखा के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पुलिस को तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई. यह गिरफ्तारी बरारी थाना क्षेत्र के उचला चौक फायरिंग कांड के सिलसिले में हुई है. जिसमें 9 जनवरी 2025 को धनंजय यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस मामले में बरारी थाना कांड संख्या 10/25, दिनांक 10.01.2025, धारा 109/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 धर्मेन्द्र कुमार ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय कोढ़ा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपित पवन कुमार यादव, पिता सुपेन्द्र यादव, कृषि फार्म, बरारी, जिला कटिहार, को तकनीकी निगरानी एवं गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया गया. बरामदगी का ब्यौरा 01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस और 01 खोखा बरामद हुआ. गिरफ्तार पवन यादव के खिलाफ पहले से बरारी थाना में दर्ज हैं. दो संगीन मामले कांड संख्या 303/23 धारा 392 भादवि दूसरा कांड संख्या 378/23 धारा 392 भादवि दर्ज है. एसडीपीओ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने इसे कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel