कोढ़ा भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर”” की ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में कोढ़ा नगर पंचायत में शुक्रवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. नेतृत्व कोढ़ा विधायक कविता पासवान ने किया. हाथों में तिरंगा लेकर जनसमूह के साथ कदम मिलाया और लोगों को राष्ट्र सेवा, एकता और अनुशासन का संदेश दिया. उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है. इसने हर भारतीय के हृदय में गर्व और आत्मविश्वास की लहर दौड़ा दी है. यात्रा में भाजपा कोढ़ा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, विधायक प्रतिनिधि रमन झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष डोमन चौधरी, भाजपा नेता रवि चौधरी, महामंत्री रामनाथ पांडे, महामंत्री अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

