26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरारी के सिक्क्ट में अगलगी की घटना में तीन परिवारों का घर, दुकान जला

सिक्क्ट पंचायत के वार्ड पांच सिक्कट गांव पंचायत सरकार भवन के सामने वार्ड सदस्य भीम कुमार राय, असीमा राय, भगत राय अपने परिवार संग कच्चा मकान में सोये थे. मध्य रात्री के बाद गाय बकरी की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब नींद खुली तो घर आग की लपटों से घिरा था.

लाखों की क्षति का लगाया जा रहा अनुमान बरारी.प्रखंड के सिक्क्ट पंचायत के वार्ड पांच सिक्कट गांव पंचायत सरकार भवन के सामने वार्ड सदस्य भीम कुमार राय, असीमा राय, भगत राय अपने परिवार संग कच्चा मकान में सोये थे. मध्य रात्री के बाद गाय बकरी की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब नींद खुली तो घर आग की लपटों से घिरा था. परिवार के सभी सदस्य को किसी तरह बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर रखकर मवेशी बकरी को हटाने का अथक प्रयास किया. लेकिन दो गाय एवं पांच बकरी जलकर खाक हो गयी. दो गाय झुलस गयी. उसका उपचार चल रहा है. किराना का दुकान सामान सहित जल गया. इंटरनेट की दुकान भी आग की भेंट चढ़ गयी. आंगनबाड़ी का 16 बोरी चावल भी आग में जल गया. घर का एक भी सामान नहीं निकला. सभी कुछ जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बरारी पुलिस मौके पर पहुंची. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह प्रखंड राजद अध्यक्ष तनवीर आलम, विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजीव चौधरी, देवेन्द्र प्रसाद यादव, उपेन्द्र राय आदि सीओ मनीष कुमार संग पहुंचे. अग्नि पीड़ित तीनों परिवार को सीओ मनीष कुमार ने आपदा कीट देकर उनकी पीड़ा को कुछ कम करने का प्रयास किया. सीओ ने राजस्व कर्मचारी को जांच कर जांच प्रतिवेदन कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया. अग्नि पीड़ित परिवार भीम कुमार राय, असीमा राय, भगत राय ने बताया कि घर का साय सामान जलकर खाक हो गया. यदि गाय बकरी के चिल्लाने की आवाज नहीं सुनता तो क्या होता ईश्वर ही मालिक था. अग्निकांड बिजली की शॉट सर्किट से होने की बात सामने आयी. कुछ भी नहीं बचा. लाखों की क्षति का अनुमान बताया जाता है. दो गाय एवं पांच बकरी करीब डेढ़ लाख की होगी. कुल पांच लाख की क्षति हुई. जिसकी भरपाई मुश्किल है. पूर्व मुखिया तनवीर ने आपदा विभाग से तीनों पीड़ित परिवार को आपदा अनुदान राशि सहित आवास देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel