कटिहार शहर के नगर थाना, सहायक थाना व मुफस्सिल थाना में शनिवार को सीओ अंशु कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें तीन मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि जमीनी संबंधित विवाद के चार नये आवेदन पड़े. नगर थाना, सहायक, मुफस्सिल थाना में कुल तीन आवेदन पड़े. थानों में पूर्व से 20 आवेदन पड़े थे. आवेदन को लेकर आवेदक की ओर से प्रस्तुत किये गये दस्तावेज के आधार पर तीन मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें नगर थाना मैं पूर्व से सात आवेदन लंबित थे. निष्पादन की संख्या शून्य रही.सहायक थाना में पूर्व से लंबित मामला पांच था. जिसमें एक नये आवेदन पड़ा. कुल सात मामलों में दो मामलों का निष्पादन किया गया. मुफस्सिल थाना में पूर्व से 8 मामले लंबित थे. जिसमें तीन नया आवेदन पड़ा. कुल 11 आवेदन में एक मामलों का निष्पादन किया गया. सीओ अंशु कुमार ने बताया कि जनता दरबार में कुल 3 मामलों का निष्पादन किया गया. इस मौके पर संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

