हसनगंज. थाना क्षेत्र के महमदिया गांव से इलेक्ट्रिक मोटर पंपसेट की चोरी कर भाग रहे चार चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तार चारों चोर को रविवार की दोपहर लगभग तीन बजे न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि सूरज चौधरी पिता प्रमोद चौधरी व शुभम कुमार पिता पंचानंद साह दोनों साकिन बैना थाना प्राणपुर व रमेश कुमार पिता अशोक परिहार साकिन बलुआ व अभिषेक कुमार पिता गणेश लाल मंडल साकिन बड़की रटनी थाना हसनगंज उक्त सभी चारों चोर को इलेक्ट्रिक मोटर पंपसेट की चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया गया है. चारों आरोपितों के पास से पुलिस ने तीन इलेक्ट्रिक मोटर पंपसेट बरामद करते हुए चोरी में उपयोग किये गये एक बाइक को भी जब्त किया है. साथ ही बताया गया कि संबंधित मामले में एक व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गया है. जिसको लेकर गिरफ्तार उक्त चारों से पूछताछ की गयी. जिसमें बताया गया कि आनंद परिहार पिता जगदीश परिहार साकिन कजरी थाना हसनगंज जो संबंधित मामले में घटनास्थल से फरार हो गये हैं. पुलिस फरार आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध संबंधित मामले के तहत कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 36/25 तहत मामला दर्ज कर विधिवत कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए चारों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. क्राइम करने वाले अपराधी पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहती है. इस अवसर पर एसआई दिलीप कुमार सिंह सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

