– कटाव पीड़ितों के पुनर्वास के लिए मां जानकी धाम के प्रकल्प के रूप में पुनर्वास समिति का गठन किया कटिहार तेरा तुझको अर्पण के तत्वाधान में मां जानकी धाम के 21वें प्रकल्प के रूप में मां जानकी धाम पुनर्वास समिति का गठन विधिवत तरीके से अध्यक्ष धनवंतरी धाम के डॉ अशोक राय की अध्यक्षता में हुआ. संस्थापक राजेश गुरनानी भी मौजूद रहे. 20 वर्षों से गंगा कटाव से ग्रसित हुए कटाव पीड़ितों का एक बड़ा समूह कारी कोसी बांध पर किसी भी तरह से अपना जीवन यापन कर रहा है. उनके पुनर्वास के लिए पूर्व सांसद युवराज सिंह के नेतृत्व में कुमारीपुर की 13 एकड़ जमीन सीज कराकर पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू हुई. धनराशि भी तत्कालीन आपदा मंत्री लेसी सिंह ने कटिहार प्रशासन को उपलब्ध करा दी. लेकिन प्रशासन की अकर्मण्यता की वजह से यह राशि किसी अन्य मदों में खर्च कर दी गयी. कुमारीपुर की 13 एकड़ जमीन पर इन कटाव पीड़ितों के पुनर्वास के लिए मां जानकी धाम के प्रकल्प के रूप में पुनर्वास समिति का गठन किया गया है. पुनर्वास समिति के आदि प्रेरक के रूप में लक्ष्मी नारायण सिंह, प्रेरक के रूप में अशोक सिंह, मुख्य संरक्षक जयकुमार सिंह, संरक्षक पप्पू सिंह, अध्यक्ष आचार्य विद्यासागर शास्त्री अटल, उपाध्यक्ष खगेंद्र शाह, धीरेंद्र राम, महासचिव संजय पासवान, सचिव संतोष मंडल, निखिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामलाल पासवान, सहकोषाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, संगठन मंत्री कैलाश भगत, व्यवस्थापक रणवीर सिंह बंटी, प्रभारी विशाल झा, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में उचित यादव, कृष्णा मंडल, पंकज कुमार यादव, कपिल देव मंडल, महेश प्रसाद यादव, संजीत चौधरी, दिनेश यादव बने. इस अवसर पर संस्थापक राजेश गुरनानी ने कहा आपकी लड़ाई अब निर्णायक स्तर पर आ चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

