कटिहार पिछले दो दिनों से मौसम की करवट से लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है. गुरुवार को सुबह से धूप और उमस भरा मौसम था. लेकिन शाम होते-होते अचानक काले बादलों ने आसमान को ढक लिया और बारिश शुरू हो गयी. इस बारिश ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया. वहीं लोगों के चेहरे पर भी ठंडक का अहसास साफ झलकने लगा. पिछले कुछ दिनों से गर्मी और पसीने से बेहाल लोगों के लिए यह मौसम और हो रही बारिश किसी सुखद अनुभव कराने से काम नहीं है. मौसम में आई बदलाव के बाद पारा भी गिर गया. लंबे समय से चल रही उमस भरे मौसम से सभी को राहत मिली है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि, इस बारिश ने लोगों को असुविधा भी जरूर हुई. शाम को हुई बारिश के कारण बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को छतरी और बरसाती के सहारा लेना पड़ा. कई जगहों पर सड़कों पर जल जमाव भी हो गया. जिससे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगो को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. शाम में बारिश का असर बाजार की रौनक पर भी दिखा. शाम के समय जब लोग आमतौर बाजार में खरीदारी के लिए निकलते हैं. तब बारिश से दुकानों पर ग्राहकों की संख्या कम हो गयी. बारिश का असर बाजार पर भी पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

