8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस को ले तिरंगा व सजावट के सामानों की जमकर हुई बिक्री

स्वतंत्रता दिवस को ले तिरंगा व सजावट के सामानों की जमकर हुई बिक्री

कटिहार राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग चुका है. पूरा शहर तिरंगे की चमक से जगमगा रहा है. शुक्रवार को देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनायेगा. सरकारी से लेकर निजी संस्थानों तक झंडोत्तोलन की तैयारियां गुरुवार को देर रात तक जारी रही. सभी सरकारी कार्यालय, निजी संस्थान, स्कूल, कॉलेज और राजनीतिक दफ्तरों में सजावट व व्यवस्था को अंतिम रूप दिया. शहर के प्रमुख चौकों पर झंडोत्तोलन की तैयारी गुरुवार को शाम तक पूरी कर ली गयी. कटिहार जिला का मुख्य समारोह राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होगा. मंच और पंडाल सजाने का कार्य भी पूरा कर लिया है. एक तरफ जहां पुलिस जवान स्काउट गाइड आदि गुरुवार को अपने अंतिम अभ्यास में जुटे रहे. गुरुवार शाम बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर ओर तिरंगे झंडे, हाथ में पहनने वाले रबर बैंड, तीन रंगों वाली टोपियां और केसरिया-सफेद-हरा रंग का माहौल नजर आया. सबसे ज्यादा मांग तिरंगे झंडों की रही. सजावट के लिए डिजाइनदार पटाखे, रंग-बिरंगी लड़ियां और तीन रंगों से पिरोई गई लरियां लोगों को खूब लुभा रही थी. शहर का पूरा बाजार देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर रहा. हर दुकान, हर गली, हर चौक पर तिरंगे की शान बिखरी हुई है. स्वतंत्रता दिवस समारोह की भव्यता का संकेत देता नजर आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel