– जानकारी आ रही लड्डू पंड़ित की चमोली हिमस्खलन की घटना में हो गयी है मौत – परिजनों को अधिकारिक रूप से मौत की नहीं मिली है जानकारी कोढ़ा जिले के कोढ़ा प्रखंड के बहरखाल पंचायत के शादलपुर कला वार्ड संख्या 13 निवासी लड्डू पंडित 30 वर्ष उत्तराखंड चमोली हिमस्खलन की घटना में मौत हो गयी है. पर उनके परिजनों को इस बात की जानकारी अब तक अधिकारिक मौर पर नहीं मिल पायी है. हालांकि परिजनों का कहना है कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ में एक सड़क निर्माण कंपनी में जेसीबी ऑपरेटर के रूप में लड्डू पंडित कार्यरत थे. 28 फरवरी के बाद से उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है. जिससे परिवार गहरे सदमे में है और किसी अनहोनी को लेकर डरे सहमे हैं. इस मामले में रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार एवं कोढ़ा अंचल पदाधिकारी अंजू कुमारी से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक अधिकारिक तौर पर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. पत्नी की आखिरी बातचीत 28 फरवरी को हुई थी लड्डू पंडित की पत्नी कंचन कुमारी ने बताया कि 27 फरवरी को उनकी अपने पति लड्डू पंडित से आखिरी बार फोन पर बात हुई थी. 28 फरवरी को उनके पिता अर्जुन पंडित ने भी बातचीत की थी. लेकिन उसके बाद से उनका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है. परिजन ने उनके सहकर्मियों और बद्रीनाथ स्थित कंपनी प्रबंधन से भी संपर्क किया. लेकिन वहां से कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी. इससे परिवार की चिंता और बढ़ गयी है. परिजनों को किसी अनहोनी की चिंता खाये जा रही है. 2019 में हुई थी शादी, चार साल का बेटा कर रहा इंतजार लड्डू पंडित की शादी 2019 में कटिहार शहर के पटेल चौक के पास हुई थी. उनकी पत्नी कंचन कुमारी और चार साल का बेटा उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. घर के अन्य सदस्य भी काफी परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं. परिवार ने पुलिस व प्रशासन से लगायी गुहार लड्डू पंडित के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद परिवार ने कटिहार पुलिस और उत्तराखंड प्रशासन से मदद की अपील की है. परिजन ने बद्रीनाथ पुलिस से लड्डू पंडित की जल्द से जल्द तलाश करने की मांग की है. कहते हैं लड्डू पंडित के पिता लड्डू पंडित के पिता अर्जुन पंडित का कहना है मेरा बेटा पांच साल से वहां काम कर रहा था. पिछले दो माह पूर्व ही पुन वह काम पर गया था. लेकिन कभी इस तरह गायब नहीं हुआ. हमें कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर हुआ क्या है. हमने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे जल्द से जल्द खोजा जाय. परिवार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से भी मदद की अपील की है. ताकि उत्तराखंड प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके और लड्डू पंडित को जल्द से जल्द खोजा जा सके. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल लड्डू पंडित के अचानक लापता होने से उनका परिवार सदमे में है. उनकी पत्नी और बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं. परिवार को उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और लड्डू पंडित की जल्द तलाश कर सकेगा. कहते हैं सीओ व थानाध्यक्ष इस मामले में रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार एवं कोढ़ा अंचल पदाधिकारी अंजू कुमारी से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक अधिकारिक तौर पर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. उड़ती हुई खबर मिली है कि एक व्यक्ति की मौत हुई है. जैसे ही जानकारी मिलेगी. कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है