10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में पार्किंग नहीं, सड़क किनारे आमलोग व दुकानदार लगा रहे वाहन

शहर में पार्किंग नहीं, सड़क किनारे आमलोग व दुकानदार लगा रहे वाहन

– सड़क के दोनों किनारे पर वाहनों के खड़ी करने से हमेशा लगा रहता है जाम कटिहार शहर में समुचित वाहन पार्किंग व्यवस्था के अभाव के कारण आमजन व दुकानदारों की परेशानी बढ़ा दी है. शहर की सड़कों पर जगह-जगह सड़क किनारे वाहन खड़े करने की मजबूरी ने जाम की समस्या को स्थायी रूप दे दिया है. दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों तक की सड़क किनारे इधर उधर पार्किंग के कारण हर दिन शहरवासियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है. शहर में जाम की समस्या का एक बड़ा कारण यह है कि अबतक किसी भी प्रमुख व्यावसायिक या भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थायी पार्किंग व्यवस्था विकसित नहीं की जा सकी है. जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन की ओर से पार्किंग को लेकर कई बार महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गयी. शहर के विभिन्न इलाकों में पार्किंग स्थल चिन्हित करने से लेकर पार्किंग निर्माण और सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर सख्ती जैसे प्रस्तावों पर सहमति भी बनी. आज तक इन प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका. शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने का सीधा असर दुकानदारों और ग्राहकों दोनों पर पड़ रहा है. दुकानदार अपनी दुकान के सामने या आसपास ही वाहन खड़ा करने को मजबूर हैं. खरीदारी करने आने वाले लोग भी जहां थोड़ी-सी जगह दिखती है. वहीं सड़क किनारे वाहन लगा देते हैं. इसका नतीजा यह होता है कि सड़क की चौड़ाई आधी रह जाती है, और थोड़ी सी ट्रैफिक बढ़ते ही जाम की स्थिति बन जाती है. शहर का सभी मुख्य सड़क इस समस्या से जूझ रहा कटिहार शहर के लगभग सभी प्रमुख सड़क इस समस्या से जूझ रहे हैं. एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, सदर अस्पताल रोड, बाटा चौक, शिव मंदिर चौक, पानी टंकी चौक समेत अन्य व्यस्त सड़कों पर दिन के अधिकांश समय जाम लगा रहता है. खासकर सुबह और शाम के समय स्थिति और भी भयावह हो जाती है. यहां तक की एंबुलेंस, स्कूली वाहन और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता है. आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर में पार्किंग स्थल नही इसलिए लगते हैं यहां वहां वाहन मुख्य सड़कों पर जहा तहां अपनी वाहन लगाने पर लोगों का बस एक ही जवाब रहता है कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. जिस कारण से उन्हें जहां मन करता है वहां पर अपनी वाहन खड़ी कर देते हैं. लोगों ने कहा, यदि शहर में व्यवस्थित पार्किंग स्थल बना दिए जाएं और सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर सख्ती से रोक लगाई जाय, तो जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है. ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से नो-पार्किंग जोन को प्रभावी ढंग से लागू करने की जरूरत है. शहरवासियों को अब जिला प्रशासन और नगर निगम से ठोस कार्रवाई की उम्मीद है. कागजों पर बनी योजनाओं को धरातल पर उतारकर यदि पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए, तो कटिहार शहर को जाम की समस्या से निजात मिल सकती है. आमलोगों की रोजाना जाम में फसने की मजबूरी से पूरी तरह से निजात मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel