9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेटा में बिजली नहीं, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बरेटा में बिजली नहीं, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

– बीच सड़क पर बैठकर बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन फलका मंगलवार की रात्रि करीब 11:30 बजे फलका थाना क्षेत्र के बरेटा गांव में बिजली नहीं रहने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने कुरसेला- फारबिसगंज एसएच-77 सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. आक्रोषित लोग बीच सड़क पर बैठकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग व सरकार के खिलाफ नारे लगाये. आक्रोशित ग्रामीण पंकज रविदास, अखिलेश रविदास, आनंदी रविदास, राजेश मंडल, जीतन मुनी, वार्ड सदस्य बिलो देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली विभाग की मनमानी को लेकर कुरसेला- फारबिसगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 सड़क को बरेटा गांव समीप दो घंटे तक जाम कर काफी विरोध प्रदर्शन किया. बिजली विभाग के खिलाफ कई नारे लगाए गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को 24 घंटे में मात्र चार-पांच घंटे तक ही बिजली मिलती है. हमलोग आज विरोध प्रदर्शन किए हैं. सड़क जाम किए हैं. सरकार से कम से कम 20 घंटे बिजली देने की मांग कर रहे हैं. दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण ट्रक एवं यात्री बसों की लंबी कतारे लग गयी. जाम को देखते हुए स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पाते ही फलका पुलिस एसआई कुंदन कुमार पटेल, बृजेश झा, समीर कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने इन प्रशासन की भी बात नहीं मानी. तब जाकर स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, मुखिया प्रतिनिधि संजय झा के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया गया. सड़क की जाम हटवाया गया और आवागमन शुरू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel