फोटो 35 कैप्शन- कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार का स्वागत करती पूर्व विधायक प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के खेरिया बाजार में कांग्रेस की ओर से आयोजित पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा के 20वें दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. सभा में पूर्व विधायक पूनम पासवान, सुनीता देवी भी मौजूद रही. बड़ी संख्या में युवा इस अभियान से जुड़ते नजर आये. जिनमें रोजगार और बेहतर भविष्य की उम्मीद दिखी. सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा बिहार में पलायन सबसे बड़ी समस्या है. नौजवानों को अच्छी शिक्षा तो मिलती है. लेकिन रोजगार नहीं. उन्हें मजबूरी में दिल्ली, पंजाब, गुजरात जाना पड़ता है. यह सिलसिला कब तक चलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में संसाधनों की कमी नहीं, बल्कि सरकार की नीयत में खोट है. हम इस यात्रा के जरिए सरकार को जगाना चाहते हैं कि बिहार का युवा अब चुप नहीं बैठेगा. हमें अपने गांव में ही रोजगार चाहिए. यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ आंदोलन है. बीजेपी सरकार पर जमकर बोला हमला कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी चरम पर है. युवा डिग्री लेकर घूम रहे हैं. लेकिन नौकरी नहीं मिल रही. सरकार रोजगार देने के बजाय हिंदू-मुसलमान के मुद्दों में जनता को उलझाने में लगी है. कभी बफ्त बोर्ड, कभी मजार खुदाई, तो कभी मस्जिद पर विवाद खड़ा कर असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है. मखाना उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है. लेकिन मक्का, धान और गेहूं की उपेक्षा हो रही है. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीजेपी सरकार सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति कर रही सभा में मौजूद पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कहा, बीजेपी सरकार सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. जबकि असली मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने यह यात्रा शुरू की है. ताकि युवाओं की आवाज बुलंद हो सके. जनसभा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. जिनमें कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार यादव, फलका प्रखंड अध्यक्ष साजिद आलम, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम राय, बरारी अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार, मुनेश्वर ठाकुर, शेख इलियास, माशूम राजा, श्रीकांत मंडल, पवन जयसवाल, कुद्दूस, सहनवाज, मौलाना मघेली, पवन कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है